
बाळासाहेब नेरकर,जगदिश न्युज संवाददाता, अकोला
क्राइम ब्रांच की एक टीम ने अकोला के २ मंदिरों में दान पेटी से चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके कब्जे से ६३०० की रकम भी बरामद कर ली गई है. इस जुर्म में शामिल दो आरोपियों की पहचान जलगांव जामोद तालुका की २२ साल के महबूब यासीन शाह और गुजरात के रहने वाले शेख सुल्तान शेख रशीद के तौर पर हुई है.जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गस्त के दौरान दोनों की तलाशी ली जिसमें पता चला कि यह दोनों ने शहर की दो अलग-अलग मंदिरों की दानपेटी से पैसा चुराने के गुन्हाह करते थे ।