
बाळासाहेब नेरकर : जगदीश न्युज संवाददाता, अकोला ( महाराष्ट )
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्र्वरीय वीध्यालय द्वारा संचालीत ओमशांती महाराष्ट अकोला शाखा हिरपूर की और से तारीख दि.06/008/23 दिन बदिन बढते हार्ट अटॅ का प्रमाण बढता जा रहा हे ! इस जनजागृती करने के लीये डॉ. रतन राठोड कार्डिओलॉजिस्ट महात्मा गांधी हॉस्पिटल वाशी मुंबई इनके मार्गदर्शनपर व्याख्यान लिया गया
गये कूछ साल से हार्ट अटॅक की बिमारी का प्रमाण बढा हुवा है गलत तरीकेसे लाइफस्टाइल से बहोतसे लोक हार्ट अटॅकमे मर रहे हे , मुंबई (वाशी) यहा के मशहुर महात्मा गांधी हॉस्पिटल्स वरिष्ठ इंटरव्हेंशनल कार्डिओलॉजिस्ट डॉ. रतन राठोड ईनोने स्लाईड शो द्वारा बताया

ह्रदय से संबंधित बिमारी भारत मे बडे पैमाने पर बढ रही है और हार्ट अटॅक की शिकायत से जादा लोगोका मौत का प्रमुख कारण बताया . हल्ली के नौजवान भी हार्ट अटॅक मे जान गवा रहे है येसा भारत के, डाॅक्टरोने चींता का वीषय बताया हुवा है!.
ईसके पीछे की असली बात स्ट्रेस, गलत लाइफस्टाइल, हायप्रेशर रक्तदाब, मधुमेह और धूम्रपान यह बडाकारण बताया भारत देश मे हृदय विकारसे मुत्यू की आगोश मे जानेवाले का प्रमाण अधिक है! ईसका मुख्य कारण
भारतीय पुरुष नारी के जीवन मे पारंपारिक संबंधो मे आये हुवे
गलत खयालात कटू अनुभव अपने दिलमे पावनस्मृती स्वरूप मे खजाना रखने कि लत आदत इर्षा, द्वेष बढने से मन मे चिंताकी लहर बनती है . आपके दिलमे पले सबसे बडा शत्रू व सबसे मित्र है ईसको अगर सही राह बतायी तो अपने शरीर मे गुड कोलेस्ट्रॉल एचडीएल का बढना. ब्लॉकेज कीस प्रकार तयार होते, बायपास सर्जरी का आॅपरेशन कैसे होता है
ये सब ऊन्होने प्रोजेक्टर पर फिल्मद्वारा दिखाकर बताया ..
हृदयरोग बीमारी आपके जिवन मे न आने के लीये आध्यात्मिकता व ध्यान सूमीरण करना शरीर प्रकृती के लीये अत्यंत जरुरी है , येसा डाॅ राठोड ने कहा . प्रमोद भाई के मधुर आवाज मे “जिंदगी प्यार का गीत है ” गित गाकर सबको प्रभावीत कीया! मेहमानो के हस्ते दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुवात की गयी . ईस अवसरपर बी.के. कासमभाई, बी.के. प्रमोदभाई ,मा. सभापती उर्मिलाताई डाबेराव, प्रा. अमिता तिडके, अमोल गडवे सरपंच हिरपूर, संजय राऊत. ग्राम तंटामुक्ती अध्यक्ष, विलास वानखडे समाजसेवक उपस्थित थे . शुभदा कुलकर्णी, स्वाती राजगुरे, सीता गुल्हाने, गजानन भाई, बनारसे भाई, सविता भालेराव ईनके अथक परिश्रम से लिया गया ईस कार्यक्रम का संचालन प्रविण भाईने कीया
